राजस्थान : छूट देते हुए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, शादियों में मेहमानों की संख्या बढ़ाकर कर दी 50 से 100

By: Ankur Fri, 21 Jan 2022 1:49:06

राजस्थान : छूट देते हुए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, शादियों में मेहमानों की संख्या बढ़ाकर कर दी 50 से 100

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी हैं जहां आज प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार से ऊपर आया हैं लेकिन इस बीच राज्य सरकार ने राहत देते हुए 22 दिन में कोरोना की छठी गाइडलाइन जारी की है जो कि 24 जनवरी से लागू होगी। इसके अनुसार शादियों में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी है। शहर और गांव दोनों में यह संख्या बराबर रहेगी। शादी समारोह में 100 लोगों की लिमिट में बैंड वालों को अलग रखा गया है। वीकेंड कर्फ्यू अब केवल शहरी क्षेत्रों में ही लागू होगा। शहरी क्षेत्रों में वीकेंड कर्फ्यू शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पहले की तरह ही रहेगा। हालांकि हर दिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रदेश भर में लागू होगा।

1 फरवरी से सभी बाजारों, दफ्तरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अपने यहां काम करने वालों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की सूचना सार्वजनिक रूप से बोर्ड पर लगानी होगी। जिन दफ्तरों, बाजारों और प्रतिष्ठानों पर यह सूचना चस्पा नहीं होगी, उनके खिलाफ महामारी एक्ट में कार्रवाई होगी। नई गाइड लाइन में यह प्रावधान किया गया है कि कोरोना के कारण कोई होटल या मैरिज गार्डन की बुकिंग रद्द करवाता है या डेट आगे करता है तो पैसा रिफंड करना होगा।

कोरोना के मामले और मौतें दोनों बढ़ रही हैं। बावजूद इसके सरकार ने शादियों में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या बढ़ाने की छूट दी है। पुरानी गाइडलाइन में ग्रामीण क्षेत्रों में 100 लोगों की छूट दी थी, जबकि शहरी क्षेत्रों में की शादियों में 50 लोगों की लिमिट थी। वीकेंड कर्फ्यू में 14 कैटेगरी को पहले दी गई छूट जारी रहेगी। किराना की दुकानें, फल-सब्जी मंडी और इसकी दुकानें, दूध डेयरी, मेडिकल दुकानें खुली रहेंगी।

ये भी पढ़े :

# दोपहर 3.30 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल की ज्योति में मिल जाएगी अमर जवान ज्योति, विपक्ष ने बताया शहीदों का अपमान

# राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रही जमना बारूपाल का निधन, राहुल गांधी व अशोक गहलोत कहते थे

# विचारों का मेल ना खाने की वजह से हो जाती हैं लड़ाई, इन बातों का ध्यान रख संभाले रिलेशनशिप

# कोहरे के कारण हुआ अजमेर-कोटा मार्ग पर जानलेवा हादसा, ट्रेलर से भिडंत में क्रूजर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, 1 की मौत, 11 घायल

# लड़कियों को बिलकुल पसंद नहीं आते हैं इन 7 आदतों वाले लड़के, दिखते ही बनाने लगती हैं दूरियां

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com